सहारनपुर के ग्रीन सिटी बेहट रोड निवासी इकराम ने बुधवार को एसएसपी सहारनपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उन्होंने एक व्यक्ति पर मकान सौदे में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मामला मुकदमा चल रहा है। इकराम के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2021 में अपना मकान फिरोज़ अहमद को दस्तावेज संख्या 5831 दिनांक 30 जुलाई 2021 के तहत बेचा था। उस समय, उन्होंने फिरोज़ को वर्ष 2015 का मूल बैनामा और अपना पैन कार्ड भी सौंपा था। आपसी विश्वास के चलते मकान का कब्जा भी उसी समय दे दिया गया था। रजिस्ट्री के दौरान फिरोज़ अहमद के अधिवक्ता ने विक्रय पत्र में इकराम के पिता का नाम मेहंदी हसन की जगह मोहम्मद अफजाल लिख दिया। यह त्रुटि रजिस्ट्री पूरी होने के बाद सामने आई। बाद में फिरोज़ अहमद ने इसका शुद्धिपत्र तैयार कराया, जिस पर इकराम ने हस्ताक्षर भी किए, लेकिन फिरोज़ ने इसे रजिस्ट्री कार्यालय में जमा नहीं कराया। इकराम का आरोप है कि फिरोज़ अहमद ने उनसे कुछ पैसे उधार भी लिए थे। अब वह मकान के बचे हुए पैसों को हड़पने की नीयत से उन पर दबाव बना रहा है। जब इकराम ने पैसे लौटाने से इनकार किया, तो फिरोज़ ने उनके खिलाफ गलत तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया। इकराम का कहना है कि यह मामला पूरी तरह सिविल प्रकृति का है, लेकिन फिरोज़ अहमद ने फरवरी 2025 में 156(3) सीआरपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया है। इकराम ने अपने सभी संबंधित दस्तावेज मूल बैनामा, विक्रय पत्र, सिविल वाद (संख्या 3216/24) और 156(3) सीआरपीसी की प्रति एसएसपी को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वादी पक्ष का उद्देश्य उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल करना और संपत्ति हड़पना है। इकराम ने मांग की है कि विवेचना अधिकारी को सभी दस्तावेजों को जांच में शामिल करने और निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने के निर्देश दिए जाएं।
https://ift.tt/PuCSB0d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply