सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे शातिर लुटेरे अहतशाम (पटनी निवासी, पुत्र इसरार) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान उसके तीन नाबालिग साथी भी हिरासत में लिए गए। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, 3,800 रुपए नकद, एक तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद किए गए। यह कार्रवाई 10 अक्टूबर 2025 को हुई लूट की घटना के खुलासे के तहत की गई। उस दिन बड़गांव निवासी प्रवेश कुमार ने चिलकाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने तमंचे और चाकू की नोक पर तीन मोबाइल फोन और 10,000 रुपए लूट लिए थे। रविवार दोपहर को चिलकाना थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि फिरोजाबाद रोड स्थित एक बाग में कुछ संदिग्ध युवक लूट की योजना बना रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अहतशाम को गिरफ्तार किया, जबकि उसके तीन नाबालिग साथी मौके से फरार हो गए। बाद में घेराबंदी कर तीनों बाल अपराधियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात में राहगीरों को रोककर हथियारों की धमकी देकर लूट करते थे। उन्होंने 5-6 अक्टूबर की रात फिरोजाबाद रोड पर हुई लूट में अपनी संलिप्तता भी कबूल की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, उपनिरीक्षक भूपेंद्रपाल सिंह, श्याम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सोनू शर्मा, अरविंद कुमार, कॉन्स्टेबल सुमित, उमेश और अनुज राणा शामिल थे। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
https://ift.tt/HcQZ7zv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply