सहारनपुर में पुलिस की गैंगस्टर से मुठभेड़ हो गई। बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस बाल-बाल बची। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस ने बुधवार देर रात दौलतपुर चौकी से कुंडाकला रोड की ओर गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम कुंडाकला की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, यमुना नदी की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही घायल हो गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अजीम पुत्र नाजिम निवासी मौहल्ला कुरैशियान, थाना गंगोह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अजीम के खिलाफ थाना गंगोह में गोकशी और गैंगस्टर एक्ट जैसे दो मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
https://ift.tt/3ksIepY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply