सहारनपुर में देर रात यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर… थाना प्रभारी को भी लगी गोली
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर कर दिया. मृतक बदमाश पर लूट और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस बीते काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. मृतक बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस सहित एक बाइक बरामद की हैं. एनकाउंटर में पुलिस के एक अधिकारी भी गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
जानकारी अनुसार, सरसावा थाने और गागलहेड़ी थाने की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी गागलहेड़ी भी गोली लगने से घायल हो गए. मृतक बदमाश की पहचान इमरान के तौर पर हुई है, जो कि सोंटा रसूलपुर गांव थानाभवन जिला शामली का रहने वाला था. जिसपर कईं जिलों में करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह रविवार को भी थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में बाइक लूटकर फरार हुआ था.
1 लाख इनामी बदमाश ढेर
इमरान का पीछा करते हुए गागलहेड़ी पुलिस टीम ने देहरादून-अम्बाला हाइवे पर थाना सरसावा पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी कर ली और फिर उसे ढेर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक इमरान महताब का साथी था, जो हाल ही में मुजफ्फरनगर एनकाउंटर में मारा गया था. पुलिस ने मौके से दो पिस्टल 32 बोर और 18 खोखा और 10 जिंदा कारतूस समेत एक लूटी गई बाइक भी बरामद की हैं.
लूट और हत्या
एनकाउंटर के दौरान घायल हुए थाना प्रभारी को इलाज में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि इमरान लूट और डकैती जैसे कई मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी रखा था. रविवार को जैसे ही इमरान बाइक लूटकर भागने को हुआ पुलिस ने जाल बिछाकर पहले तो उसे घेर लिया और इस दौरान गोलीबारी में उसकी मौत हो गई.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mS93RqK
Leave a Reply