सहारनपुर में दीपावली से एक दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने सुबह ही तीन बदमाशों को मुठभेड़ और तीन को दबिश देकर अरेस्ट किया है। इनमें से चार बदमाश 10-10 हजार रुपए के इनामी हैं। हत्याकांड में पुलिस ट्रेनिंग से छुट्टी पर आया एक सिपाही भी शामिल था। पुलिस ने अभी तक 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है, जबकि एक फरार है। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है। बुलेट से पटाखा बजाने से रोका तो मार डाला पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा के गांव झबीरण के रहने वाले राजवीर ने 8 युवकों पर भतीजे की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। दीपावली वाले दिन अमित उर्फ काला ने युवकों को बुलेट से पटाखा बजाने से मना किया था। जिस पर युवकों से उसकी बहस हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने अमित की पिटाई की। हथियारों से हमला किया था। जिसके बाद उसको गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया था। जिसके उसी रात को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्याकांड में एडवोकेट और सिपाही शामिल पुलिस के अनुसार, दीपावली के एक दिन पहले अमित उर्फ मीतू की पीट-पीटकर हत्या के मामले में कुल सात आरोपियों एडवोकेट सुमित, ईशु, प्रगट, मलकियत, अमित उर्फ मीतू, विशाल और अर्जुन को अरेस्ट किया है। आरोपी एडवोकेट सुमिल को पुलिस दो दिन पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। वहीं, आरोपी प्रगट 2025 में हुई सिपाही भर्ती में सलेक्ट हुआ था। उसकी मुरादाबाद में ट्रेनिंग चल रही थी। दीपावली को लेकर वो अपने घर आया था। जिसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया। राकेश टिकैत भी पहुंचे थी पीड़ित परिवार से मिलने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी मृतक अमित उर्फ काला के घर पहुंचे थे और इस हत्याकांड पर पुलिस से नाराजगी दिखाई थी। पुलिस के लिए ये मामला एक बड़ी चुनौती था, लेकिन अब इस हत्याकांड का लगभग पूरा खुलासा हो गया है। पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। एक फरार है। एडवोकेट की थी दुश्मनी…बोला था पटाखों के शोर में निपटा देंगे पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की पूरी साजिश पेशे से वकील सुमित बोध ने रची थी। सुमित ने अपने साथी आदर्श, ईशु, परगत और अर्जुन मोगा के साथ मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। सुमित की अमित से पुरानी रंजिश थी और वह कई दिनों से मौके की तलाश में था। दिवाली से एक दिन पहले सुमित ने अपने साथियों को बुलाकर कहा था कि दिवाली की रात पटाखों के शोर में किसी को कुछ सुनाई नहीं देगा, यही मौका है अमित से बदला लेने का।योजना के मुताबिक, दिवाली की रात करीब साढ़े दस बजे सभी आरोपियों ने अमित से झगड़ा करने के बहाने उसे घेर था। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने अचानक हमला बोल दिया। लोहे की रॉड कटर और सरिए से वार करते हुए उन्होंने कुछ ही मिनटों में अमित की को बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल अमित को हायर सेंटर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। चूक गए तो दुश्मनी अधूरी रह जाएगी वारदात के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पहले दो आरोपी आदर्श और सुमित बोध को अरेस्ट किया। आरोपी आदर्श ने बताया कि सुमित ने ही हत्या की योजना बनाई थी और कहा था कि अगर इस बार मौका चूक गए तो दुश्मनी अधूरी रह जाएगी। वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और काली स्प्लेंडर बाइक पुलिस ने बरामद की है। मुठभेड़ में तीन के मारी गोली
थाना सरसावा और थाना नकुड़ पुलिस ने सोमवार की सुबह ही तीन बदमाशों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। तीनों आरोपी ईशु, प्रगट और अर्जुन मोगा को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। तीनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों में ईशु पर 8, प्रगट पर 6, अर्जुन पर 5, अमित उर्फ मीतू पर 5 और विशाल पर तीन मुकदमे दर्ज है।
https://ift.tt/IwaqEPt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply