सहारनपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी थी। जिसके बाद पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के कब्जे से दो तमंचे .315 बोर, दो खोखे, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक, लोहे का कटर और एक दांव बरामद किया है। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है। नकुड़ सीओ अशोक सिसौदिया ने बताया कि थाना सरसावा की टीम कस्बा सरसावा से नकुड़ की ओर जाने वाले हाईवे पर पुल के नीचे संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। नकुड़ की तरफ से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्धों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने हड़बड़ी में बाइक मोड़ी और ग्राम माजरी की तरफ भागने का प्रयास किया, तभी बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख दोनों ने फिर फायरिंग की, पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों बदमाश ईशु और पर्गत को अरेस्ट कर लिया है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ थाना सरसावा में हत्या का मुकदमा दर्ज है। पढ़िए…पूरा मामला दीपावली की रात थाना सरसावा के अंतर्गत नकुड़ रोड पर 32 वर्षीय युवक अमित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों आदर्श कुमार और सुमित बौद्ध एडवोकेट को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। मामले में मृतक के मामा राजवीर ने आठ हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इनमें से चार आरोपियों पर एसएसपी की ओर से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
https://ift.tt/UEA4nvz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply