सहरसा सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल से दो दर्जन एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट चोरी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सहरसा सदर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सहरसा सदर के एसडीपीओ आलोक कुमार ने मंगलवार देर शाम मीडिया को जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि यह चोरी 27-28 दिसंबर की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे हुई थी। चोरों ने कोविड अस्पताल के एक कमरे की सीलिंग को तोड़कर लगभग 24 एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट चुरा लिए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में सदर अस्पताल के उत्तरी भाग स्थित पोस्टमार्टम रोड के मुख्य मार्ग से 5-6 लोगों सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। इस मामले में सहरसा सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. एस.एस. मेहता ने 29 दिसंबर को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एफआईआर में पांच चोरों के नाम, पते और पहचान दर्ज की गई थी। इनमें प्रिंस कुमार (19 वर्ष), किशन कुमार (19 वर्ष), राजन कुमार (25 वर्ष), कर्ण कुमार (20 वर्ष) और कन्हैया कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की। पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई। उनकी निशानदेही पर जिला स्कूल के समीप स्थित एक कबाड़ी दुकान से दो चोरी किए गए एसी आउटडोर बरामद किए गए। चोरी का सामान खरीदने में संलिप्तता पाए जाने पर कबाड़ी दुकानदार सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
https://ift.tt/ZAQ5YUT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply