सहरसा के मॉडल सदर अस्पताल में शुक्रवार को ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया। सिविल सर्जन डॉ. रतन कुमार झा ने ऑर्थोपेडिक ओटी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अस्पताल में पहली बार एक मरीज की टूटी हुई तीन उंगलियों में स्टील लगाकर सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया गया। सौरबाजार प्रखंड के फॉरसाहा गांव, वार्ड संख्या 16 निवासी पवन शर्मा के पुत्र किशन कुमार ने बताया कि उनके पिता किसान हैं। बीते 21 दिसंबर को गांव में जमीन विवाद के कारण हुई झड़प में उनके पिता के बाएं हाथ की तीन उंगलियां टूट गई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन निजी अस्पताल में इसका खर्च लगभग एक लाख रुपए बताया गया। शुक्रवार से ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो रही इसी बीच, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि शुक्रवार से ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो रही है और यहां स्टील लगाकर मुफ्त में इलाज संभव है। इस सरकारी योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है। इस ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन का नेतृत्व वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजेश कुमार रंजन ने किया। उनके साथ डॉ. ओमप्रकाश कुमार, डॉ. नंद कुमार सदा और अन्य चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। डॉ. राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पहले आवश्यक उपकरणों की कमी के कारण हड्डी से संबंधित मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था।
https://ift.tt/vy1J596
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply