सहरसा में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने शहर के गंगजला इलाके से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने रविवार शाम को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगजला स्थित रेलवे रैक प्वाइंट के पास से बाइक पर गांजा की तस्करी की जा रही है। 2 संदिग्ध व्यक्ति गुजरते हुए दिखे सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बताए गए स्थान पर सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति वहां से गुजरते हुए दिखे। टीम ने तुरंत बाइक को रोका और उनकी तलाशी ली। तलाशी में 6 किलो गांजा बरामद तलाशी के दौरान उनके पास से 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बटराहा निवासी विक्रम कुमार और सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र निवासी सुरेन कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी डिलीवरी किसे दी जानी थी। तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/kiIJWSK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply