सहरसा बिजली आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में 33 हजार वोल्ट लाइन के पुराने और जर्जर तारों को बदलने का कार्य शुरू हो गया है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना है। यह कार्य 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र सत्तरकटैया से लेकर 33/11 केवी उपकेंद्र नौहट्टा तक किया जाएगा। विद्युत विभाग के अभियंता अमित कुमार ने बताया कि वर्षों पुराने तार बरसात के मौसम में बार-बार ब्रेकडाउन का कारण बनते थे। इससे उपभोक्ताओं को समय पर बिजली नहीं मिल पाती थी। खराब और कमजोर तारों के कारण दोनों प्रखंडों में बिजली बाधित होने की समस्या लगातार बनी रहती थी। नए उच्च क्षमता वाले 33 हजार वोल्ट के तार बदले जा रहे इसी समस्या को देखते हुए अब पूरे रूट पर नए उच्च क्षमता वाले 33 हजार वोल्ट के तार बदले जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार नए पोल भी लगाए जाएंगे, ताकि लाइन अधिक सुरक्षित और मजबूत हो सके। अधिकारियों के अनुसार, नए तार लगने के बाद बिजली आपूर्ति अधिक सुचारू, स्थिर और निर्बाध होगी। विशेषकर बारिश और खराब मौसम में ब्रेकडाउन की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी। सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक पावर कट इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक उक्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी जरूरी कार्य पहले ही निपटा लेने की अपील उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि निर्धारित समय में बिजली बंद रहने को देखते हुए अपने सभी जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। बिजली विभाग की टीम ने आज से ही लाइन बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग का दावा है कि यह कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा, जिससे क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थायी बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
https://ift.tt/BujgE4K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply