सहरसा में आस्था, संस्कृति और लोककला के संगम माने जाने वाले श्री चण्डी महोत्सव का आयोजन आगामी 2 जनवरी से सोनवर्षा प्रखंड के चण्डी स्थान, विराटपुर में किया जाएगा। महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता निशांत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण आयोजन में थोड़ी देरी हुई, लेकिन इस वर्ष भी हर साल की तरह भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। महोत्सव बिहार सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, पेयजल, बिजली और चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने का मंच भी है। इस वर्ष स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का विशेष अवसर दिया जाएगा। महोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध लोकगायक सुनील छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है। उनके लोकगीतों से दर्शकों के मंत्रमुग्ध होने की उम्मीद है। श्री चण्डी महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। श्रद्धालु माता चण्डी के दर्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने को उत्सुक हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, ताकि श्री चण्डी महोत्सव 2026 सफल और यादगार बन सके।
https://ift.tt/GEaHq2R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply