सहरसा सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बड़ी दुर्गा स्थान मुख्य मार्ग स्थित एक होलसेल दुकान से जुड़ा है, जहां अज्ञात चोरों ने बंद दुकान को निशाना बनाते हुए कैश काउंटर से करीब 6 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। चोरी की इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित व्यवसायी ने रविवार की शाम सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित व्यवसायी सहरसा नगर निगम के वार्ड संख्या-19, पूरब बाजार निवासी मुरारी लाल अग्रवाल हैं। उन्होंने बताया कि वे बीते एक वर्ष से बड़ी दुर्गा स्थान मुख्य मार्ग पर अग्रवाल हैंडलूम नाम से थोक वस्त्र व्यवसाय करते हैं। उनकी दुकान से आसपास के इलाकों के खुदरा दुकानदार कपड़े खरीदने आते हैं। रोज की तरह शनिवार की रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे। उस समय दुकान पूरी तरह सुरक्षित थी। सुबह दुकान खोलते ही उड़ गए होश रविवार की सुबह करीब 9 बजे जब मुरारी लाल अग्रवाल दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कैश काउंटर में रखे करीब 6 लाख रुपये गायब थे। इसके साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी उखड़े हुए मिले। इससे साफ हो गया कि चोरी की घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है। पीड़ित व्यवसायी ने तत्काल आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और दोपहर करीब 12 बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण शुरू किया। शटर के ऊपर बने गैप से घुसे चोर पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अज्ञात चोर दुकान के शटर के ऊपर बने गैप के सहारे अंदर घुसे। अंदर घुसने के बाद उन्होंने सीधे कैश काउंटर को निशाना बनाया और वहां रखे 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। चोरों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरों के तार भी उखाड़ दिए, ताकि फुटेज सुरक्षित न रह सके। हालांकि पुलिस ने तकनीकी जांच के लिए सीसीटीवी एक्सपर्ट को बुलाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध चोर का चेहरा फुटेज में दिखाई दिया है। इसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। थाने में दर्ज कराया आवेदन घटना के बाद रविवार की शाम मुरारी लाल अग्रवाल ने सहरसा सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस से चोरी गए रुपये की बरामदगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि यह उनकी मेहनत की कमाई थी और इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। व्यापारियों में बढ़ी चिंता घटना के बाद बड़ी दुर्गा स्थान और आसपास के बाजार इलाके के व्यापारियों में चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस गश्ती में कमी नजर आ रही है। उन्होंने रात में पुलिस गश्ती बढ़ाने और बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस का दावा- जल्द होगी गिरफ्तारी इस संबंध में सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए रुपए की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/FVAJQ7o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply