सहरसा के बटरहा वार्ड 36 में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की 79 वर्षीय पत्नी आशा झा से दो अज्ञात युवकों ने लगभग 3 लाख रुपये का सोना ठग लिया। घटना गुरुवार सुबह करीब सवा 10 बजे हुई, जब युवक बाबा रामदेव के उत्पाद बेचने का बहाना बनाकर उनके घर पहुंचे। एक कैटलॉग दिखाया, कहा-सामान रविवार को लेकर आएंगे आशा झा ने पुलिस को बताया कि घर के अन्य सदस्यों के ड्यूटी पर जाने के बाद वह अकेली थीं। इसी दौरान दो युवक उनके दरवाजे पर आए और खुद को पतंजलि उत्पादों का विक्रेता बताया। उन्होंने एक कैटलॉग दिखाते हुए कहा कि वे अभी केवल उत्पाद दिखा रहे हैं और रविवार को सामान लेकर आएंगे। युवकों की मीठी बातों से प्रभावित होकर आशा झा ने उन्हें घर में बिठाया। कुछ देर बाद, उन्होंने महिला से सोने की अंगूठी और चेन को दो मिनट में साफ करके चमकाने की बात कही। जब महिला ने अपने दो भर की चेन और एक अंगूठी उन्हें दी, तो दोनों युवक उसे लेकर तुरंत फरार हो गए। युवकों की उम्र 25 से 27 साल के बीच थी, बाइक से भागे पीड़िता के अनुसार, चोरी की गई सोने की चेन का वजन दो भर था, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। वहीं, अंगूठी चार आने की थी, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। कुल मिलाकर करीब 3 लाख रुपये का सोना लूटा गया। आशा झा ने बताया कि एक युवक की उम्र लगभग 25 साल थी, जबकि दूसरे की उम्र 26 से 27 साल के बीच थी। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सदर थाना की टीओपी 2 पुलिस लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। टीओपी 2 के प्रभारी सनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पीड़िता के आवेदन के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/wcDhKSP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply