सहरसा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जिला इकाई ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा के न्यू कॉलोनी स्थित आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता उन्होंने स्वयं की। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। विधायक संजय कुमार सिंह के सम्मान में समारोह होगा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित जिला प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव कुमार विवेक आनंद ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह के सम्मान में 15 दिसंबर को एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला परिषद परिसर स्थित पूजा रिसोर्ट में होगा। शहर को सजाने और समारोह को यादगार बनाने की योजना जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह समारोह सहरसा जिले के इतिहास में एक यादगार आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शहर को तोरणद्वारों, पोस्टरों और बैनरों से सजाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे। पार्टी के सभी प्रकोष्ठों और कार्यकर्ताओं को समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्यकर्ताओं ने समारोह को सफल बनाने का लिया संकल्प बैठक में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव, एससी/एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष मणिकांत सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रिंकू कुमारी, युवा जिलाध्यक्ष संदीप पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष अमरेश पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष गगन कुमार और किसान सेल जिलाध्यक्ष किरणदेव चौधरी सहित कई प्रखंड अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/FtMq0Yw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply