DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहरसा में पुत्रदा एकादशी पर श्याम निशान यात्रा:51 निशान चढ़ाए गए, भक्तों ने लगाए बाबा श्याम के जयकारे

सहरसा में पुत्रदा एकादशी के अवसर पर मंगलवार को श्याम परिवार द्वारा निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 51 निशान लेकर भक्तों की टोली ठाकुरवाड़ी स्थित महिला सत्संग भवन से बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित श्री श्याम मंदिर तक पहुंची। यहां बाबा श्याम को विधिवत निशान अर्पित किए गए। ढोल-नगाड़ों, भजनों और जयकारों के साथ निकली यह निशान यात्रा पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बनाए हुए थी। “जय श्री श्याम” के नारों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते बाबा के दरबार तक पहुंचे। यात्रा में श्रवण खेतान, मंटू भीमसेरिया, विपुल दहलान, गोपाल दहलान, राहुल श्रीवास्तव, आनंद अग्रवाल, आनंद भीमसेरिया, आयुष भीमसेरिया, राज अग्रवाल, संजय मस्कर, रोहित तुलस्यान, बबलू, निशा अग्रवाल, पूजा दहलान, नेहा सिन्हा सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने बाबा श्याम के चरणों में आस्था अर्पित कर मंगलकामना की। श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि बाबा की कृपा से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने सभी सहयोगी भक्तों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा। श्याम परिवार ने यह भी जानकारी दी कि निशान चढ़ाने के इच्छुक श्रद्धालु रोहित तुलस्यान से संपर्क कर अपना निशान बुक करा सकते हैं। अगली तिथि की सूचना इसी नंबर पर दी जाएगी। शाम सात बजे से श्री श्याम मंदिर में ताली कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भजनों के माध्यम से बाबा को प्रसन्न किया।


https://ift.tt/lIDBpxd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *