सहरसा के कापेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में बिहार सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 8 और 9 दिसंबर को होगा, जिसकी परंपरा पिछले पांच वर्षों से चली आ रही है। कोलकाता और अन्य राज्यों से विशेष झांकियां आएंगी जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और सजावट से तैयार किया गया है। इस वर्ष कोलकाता और अन्य राज्यों से विशेष झांकियां आएंगी, साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। स्थानीय कलाकार भी सांस्कृतिक प्रदर्शन करेंगे महोत्सव का शुभारंभ सोमवार, 8 दिसंबर को शाम 6 बजे होगा। पहले दिन पटना के लोकगीत गायक अमर आनंद और लोक गायिका प्रिया राज अपने गीत प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न राज्यों से आई झांकी मंडलियां और स्थानीय कलाकार भी सांस्कृतिक प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम रात 9:30 बजे तक चलेगा। मंगलवार, 9 दिसंबर को नई दिल्ली की गायिका सृष्टि श्रुति और अनुष्का साक्षी मंच पर प्रस्तुति देंगी। इनके बाद भोजपुरी गायिका नंदिनी द्विवेदी अपने लोकप्रिय गीत प्रस्तुत करेंगी, जिससे महोत्सव का समापन होगा। दोनों दिनों का कार्यक्रम शाम 6 से रात 9:30 बजे तक जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों दिनों का कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपेश कुमार करेंगे। मेला कमेटी के संरक्षक अनमोल भगत ने जानकारी दी कि आचार संहिता के कारण इस वर्ष आयोजन में एक माह की देरी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता था।
https://ift.tt/e2K1JaR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply