सहरसा सदर थाना पुलिस ने गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवार देर शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह जानकारी सहरसा सदर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष शोयब अख्तर ने दी। प्रभारी थाना अध्यक्ष शोयब अख्तर ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त और वाहन चेकिंग अभियान पर थी। कहरा बेलहा टोला के पास एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया। कमर में छिपा देसी कट्टा बरामद पूछताछ में युवक की पहचान आशीष कुमार (19) के रूप में हुई। वह सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी वार्ड संख्या 10 का निवासी है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें उसकी जींस की पैंट की बांई ओर कमर में छिपा एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज बरामद देसी कट्टे का चैंबर खाली था। अवैध हथियार रखने के आरोप में आशीष कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रभारी थाना अध्यक्ष शोयब अख्तर ने पुष्टि की कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
https://ift.tt/7GXlSPh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply