सहरसा शहर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या और आम लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए बुधवार शाम ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। यह अभियान शंकर चौक से चांदनी चौक तक मुख्य मार्ग और पुरानी अशोक सिनेमा रोड से गांधी पथ मुख्य मार्ग तक चलाया गया। अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने किया। अभियान के दौरान पाया गया कि मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में दुकानदार सड़क पर ही सब्जी, फल और अन्य सामान सजाकर दुकानदारी कर रहे थे। इससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई थी, जिससे वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर सहरसा जंक्शन जाने वाले यात्रियों को समय पर ट्रेन पकड़ने में परेशानी हो रही थी। ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने मौके पर मौजूद दुकानदारों को सख्त हिदायत दी और सड़क से अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क आम जनता के आवागमन के लिए है, न कि दुकान सजाने के लिए। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जाम से बढ़ जाती दुर्घटनाओं की आशंका अभियान के दौरान सड़क किनारे और मुख्य मार्ग पर यत्र-तत्र खड़ी की गई बाइकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों का चालान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को समझाया कि अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि यह अभियान राज्य सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है और आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क पर बेवजह वाहन खड़ा न करें और दुकानदार सड़क पर दुकान न सजाएं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके लिए आम जनता का सहयोग भी उतना ही जरूरी है। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात को व्यवस्थित करना और आम लोगों को जाम व असुविधा से राहत दिलाना है।
https://ift.tt/BtLrYXZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply