सहरसा के काशनगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान मौरा गांव निवासी ललित महतो (60) के रूप में हुई है। इस घटना का वीडियो शनिवार शाम सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना बीते 1 दिसंबर को हुई थी। मौरा गांव में कमल महतो की पत्नी फूलों देवी अपनी जमीन पर घर का निर्माण करा रही थीं। इसी दौरान गांव के उदय महतो, कांत लाल महतो, त्रिभुवन महतो, प्रभु महतो सहित लगभग एक दर्जन लोग वहां पहुंचे। उन्होंने जमीन को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। लाठी, डंडे और रॉड से हमला जब फूलों देवी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी, डंडे और रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। फूलों देवी को बचाने के लिए उनके ससुर ललित महतो मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया इस हमले में ललित महतो को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 12 दिसंबर, शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जमीन विवाद को लेकर पहले से तनाव था घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर पहले से तनाव था और आरोपियों ने साजिश के तहत हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप बुजुर्ग की मौत हुई। पीड़ित परिवार अब आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। काशनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि यह मामला जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प से संबंधित है।
https://ift.tt/kyPGhtS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply