सहरसा जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 30 लोगों की समस्याओं पर सुनवाई हुई। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित और समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिए। जनता दरबार में परमेश्वरी यादव, मुन्ना अंसारी, सुरेश शाह, संतोष यादव, शिवनंदन शाह, मनखुश कुमार और श्रीमती दुलार देवी सहित कई फरियादी शामिल थे। फरियादियों ने मुख्य रूप से भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद, शिक्षा संबंधी मुद्दे, राजस्व से जुड़ी समस्याएं और अन्य प्रशासनिक शिकायतें प्रस्तुत कीं। अपर समाहर्ता गणेश कुमार ने सभी आवेदनों की समीक्षा की अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) गणेश कुमार ने सभी आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। मामलों में मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला जनशिकायत कार्यालय से अभिषेक कुमार, मो. कलीम उद्दीन, मो. जावेद इकबाल और वैद्यनाथ यादव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने फरियादियों से सीधे बातचीत की, उनकी समस्याओं को समझा और कई मामलों में मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जनता दरबार में आए लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आम जनता को अपनी बात रखने का सीधा मंच प्रदान करते हैं और समस्याओं के समाधान की उम्मीद बढ़ाते हैं। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभागों के समन्वय से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
https://ift.tt/0dH2qzK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply