सहरसा के काशनगर थाना क्षेत्र में एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल को पुलिस ने सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल की पहचान काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप यादव के रूप में हुई है। दिलीप यादव ने बताया कि वह गांव में एक समारोह से खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे। घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर गांव के ही नीतीश यादव ने उन्हें रोककर गोलीबारी शुरू कर दी। सदर अस्पताल किया रेफर इस दौरान एक गोली उनके बाएं पैर में आर-पार हो गई। घायल दिलीप यादव ने यह भी बताया कि उनका आरोपी के साथ जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। प्रारंभिक उपचार के लिए उन्हें सबसे पहले सोनबरसा राज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गश्त के दौरान गोली चलने की मिली सूचना सदर अस्पताल पहुंचे काशनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बैजू शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान अरसी गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/194KQ0E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply