सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने लंबित गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन और अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अभियोजकों के साथ आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गुरुवार शाम को मीडिया को इसकी जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी स्वीकार्य एसपी हिमांशु ने निर्देश दिए कि लूट, हत्या, बलात्कार, पॉक्सो, आर्म्स एक्ट और शराब से संबंधित गंभीर मामलों में अपराधियों को जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस और अभियोजन पक्ष के बीच समन्वय मजबूत किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। जमानत पर छूटे अभियुक्तों की कोर्ट में अनुपस्थिति को गंभीरता से लें पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय से जमानत पर छूटे अभियुक्तों की कोर्ट में अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे अभियुक्तों के जमानतदारों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसपी ने अभियोजन पक्ष को कोर्ट से नोटिस जारी करवाकर जमानतदारों पर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। गलत नाम-पते देने वाले जमानतदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू बैठक के दौरान विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि कई मामलों में जमानतदारों द्वारा गलत नाम-पते दिए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ऐसे जमानतदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और कुछ अभियुक्तों के जमानत बंध-पत्र भी न्यायालय द्वारा रद्द किए गए हैं। संबंधित जमानतदारों के विरुद्ध आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित बता दें कि इस बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी, अपर लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/KgsPVN7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply