सहरसा समाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में “उद्योग संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जिले के स्थानीय उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और सहरसा में औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के दौरान, जिला उद्योग केंद्र, सहरसा के महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार उद्योग स्थापना को बढ़ावा देने के लिए अनुदान, कर में छूट, आधारभूत संरचना और तकनीकी सहयोग जैसी कई सुविधाएं प्रदान कर रही है। बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने प्रमुखता से आधारभूत संरचना की कमी, बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में जलजमाव, मेंटेनेंस चार्ज तथा विद्युत व सड़क से जुड़ी समस्याओं को उठाया। जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित पदाधिकारियों को उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में उद्योग स्थापना से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि “उद्योग संवाद” कार्यक्रम अब प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को नियमित रूप से आयोजित होगा। अगली बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीएम, डीएसपी (ट्रैफिक), नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), कार्यपालक अभियंता (आरडब्ल्यूडी) सिमरी बख्तियारपुर एवं सहरसा, पीएचईडी अभियंता, बुडको तथा ब्रेडा के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहरवासियों से उद्योग के क्षेत्र में नए निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना के इच्छुक व्यक्ति साप्ताहिक बैठक में भाग लेकर अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। बैठक में बनगांव (सहरसा) के मिहिर कुमार झा ने सोलर इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में नए निवेश की इच्छा भी जताई। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता (विद्युत), बियाडा प्रबंधक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Sb6xIop
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply