सहरसा जिले में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शुक्रवार को शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। विभाग के निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। निरीक्षक संजीत कुमार के अनुसार, टीम ने शुक्रवार शाम कई संवेदनशील इलाकों में गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने तथा नशे की हालत में पाए जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनकी चिकित्सकीय जांच में नशे की पुष्टि हुई। इसके अतिरिक्त, तीन अन्य लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में शराब के सेवन और अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पकड़ा गया। सभी छह गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अवैध शराब की बिक्री या सेवन से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर विभाग को तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/St8F62u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply