सहरसा में जिला भाजपा ने शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत ‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अपनाओ’ जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत अम्बेडकर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक एक पदयात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने किया। पदयात्रा के माध्यम से आम लोगों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। पदयात्रा के बाद थाना चौक स्थित रैन बसेरा के समीप एक स्टॉल लगाकर स्वदेशी संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 500 आम लोगों से हस्ताक्षर कराकर उन्हें स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प दिलाया गया। ‘पूरा मोबाइल बाजार विदेशी कंपनियों पर निर्भर था’ जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एक समय था जब भारत में एक भी मोबाइल फोन निर्माण इकाई नहीं थी और पूरा मोबाइल बाजार विदेशी कंपनियों पर निर्भर था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में 200 से अधिक मोबाइल निर्माण फैक्ट्रियां स्थापित हो चुकी हैं, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि लघु, मध्यम और कुटीर उद्योगों के तेजी से विकास ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है, और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भी देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंडलों, पंचायतों और बूथ स्तर पर 13 दिसंबर से स्वदेशी संकल्प पत्र स्टॉल लगाए जाएंगे भाजपा सहरसा ने घोषणा की कि जिले के सभी मंडलों, पंचायतों और बूथ स्तर पर 13 दिसंबर से स्वदेशी संकल्प पत्र स्टॉल लगाए जाएंगे। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से प्राप्त संकल्प पत्र बाद में प्रदेश मुख्यालय में जमा किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रमुख कुमार गौरव ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह, भैरवानंद झा, मंत्री पंकज पाठक, अभिषेक पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुगामनी देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/KaSECgr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply