सहरसा के नया बाजार में मंगलवार आधी रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर दो दुकानों में जा घुसा। इस घटना में दुकानों में रखा हजारों रुपए का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकानों में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति से आ रहा था और अचानक अनियंत्रित हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकानों के शटर, काउंटर और अंदर रखा सामान पूरी तरह टूट गया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इस हादसे से उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। अवैध व ओवरलोड ट्रैक्टर बन रहे खतरा पीड़ित दुकानदार पप्पू चौधरी ने आरोप लगाया कि देर रात अवैध रूप से ओवरलोड मिट्टी ढोने वाले कई ट्रैक्टर चलते हैं। इन वाहनों पर न तो नंबर प्लेट होती है और न ही इनकी नियमित जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि ये ट्रैक्टर तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों की जान को खतरा रहता है। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप चौधरी ने यह भी बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर आरएन (आरण) का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम, परिवहन विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अवैध और ओवरलोड ट्रैक्टरों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/4qHfNy1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply