सहरसा नगर निगम के नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया है कि सुपर मार्केट के बगल में बन रहा नया बस स्टैंड तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा कई अहम सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है, जबकि शेष कार्य जनवरी 2026 तक पूरा कर दिए जाएंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि हाल ही में बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि उनसे मिले थे और बस स्टैंड से जुड़ी समस्याओं को लेकर अपनी मांगें रखी थीं। इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निगम ने यात्रियों और बस संचालकों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं। महिला शौचालय खोला, लटकती बिजली तारें हटाईं बस स्टैंड पर बंद पड़े महिला शौचालय पर लगे ताले को तुरंत तुड़वाकर उपयोग के लिए खोल दिया गया है, जिससे महिला यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, बड़ी स्लीपर बसों की आवाजाही में बाधा बन रही बिजली विभाग की लटकती तारों को भी निगम के अनुरोध पर विद्युत विभाग ने हटा दिया है। अब बड़ी बसें आसानी से प्रवेश और निकास कर सकेंगी। लाइटिंग और पेयजल की व्यवस्था सुधरी रात में अंधेरा छाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बस स्टैंड परिसर में जगह-जगह लाइटिंग की व्यवस्था कर दी गई है। इससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों में सुधार हुआ है। साथ ही, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित करा दी गई है। जनवरी 2026 तक पूरी तरह आधुनिक बस स्टैंड का वादा नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने कहा कि नगर निगम शहरवासियों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बस स्टैंड से जुड़ी सभी शेष सुविधाएं जनवरी 2026 तक विकसित कर दी जाएंगी, जिससे सहरसा को एक आधुनिक और सुसज्जित बस स्टैंड की सौगात मिलेगी।
https://ift.tt/CsvItxb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply