DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहरसा जेल में कैदी ने स्टील प्लेट से गला रेता,मौत:फर्श पर बिखरा खून, परिवार बोला- हत्या हुई; 2 साल की बच्ची से रेप का था आरोप

सहरसा जेल में बंद कैदी ने गला रेतकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन का कहना है कि उसने स्टील की प्लेट से अपना गला रेतकर खुदकुशी की है। जबकि परिवार इसे हत्या बता रहा है। मामला मंडल कारा का है, जहां वो 21 महीने से बंद था। मृतक की पहचान 25 साल के सुनील साह के रूप में हुई है, जो बिहरा थाना क्षेत्र के लालगंज बारा गांव का निवासी था। सुनील साह पर 2 साल की बच्ची से रेप का आरोप था। POCSO एक्ट के तहत अदालत में उसे पेश किया गया था। केस कोर्ट में पेंडिंग है। फिलहाल, मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। FSL की टीम जांच में जुटी है। सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए जेल में कैदी की मौत पर उठे सवाल और रेप केस की पूरी कहानी… पहले 3 तस्वीरें देखिए… ‘CCTV में बंदी को आत्महत्या करते देखा गया’ जेल अधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने रविवार देर रात मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया, ‘पूरी घटना जेल में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई है। इसमें कैदी को बेहोश होते देखा गया, लेकिन गला काटने का क्लियर फुटेज नहीं मिला है। उसकी जांच चल रही है। कैदी के बगल में खून से लथपथ थाली भी मिली है।’ फुटेज के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे सभी बंदियों को खाना दिया गया था। सुनील साह ने खाना खाने के बाद अपनी स्टील की थाली को अपने पास रख ली। करीब दोपहर 3 बजे कैदी ने उसी थाली को दोनों हाथों से मोड़कर धारदार बना लिया और फिर अपने गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। इलाज के दौरान तोड़ा दम घटना के तुरंत बाद जेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल सुनील साह को आनन-फानन में इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। भाई ने कहा- आत्महत्या नहीं हत्या है सुनील दो भाइयों में छोटा था। मृतक के भाई पिंटू साह ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘उनके भाई को बलात्कार के मामले में झूठे आरोप में फंसाया गया था और अब जेल में उसकी हत्या कर दी गई है।’ पिंटू साह ने कहा, ‘यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है। अगर जेल में सुरक्षा होती तो ऐसा कभी नहीं होता। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।’ प्रशासनिक अधिकारियों ने की जांच घटना की गंभीरता को देखते हुए रविवार शाम सहरसा सदर SDM श्रेयांश तिवारी और सदर SDPO आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से जेल पहुंचकर मामले की जांच की। अधिकारियों ने CCTV फुटेज का जांच किया और जेल प्रशासन से पूरी घटना की डिटेल जानकारी ली। प्रशासनिक स्तर पर इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सहरसा सदर अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके और किसी भी तरह की आशंका को दूर किया जा सके। अब जानिए 2 साल की बच्ची से रेप की कहानी 2024 में 2 साल की बच्ची के साथ रेप का आरोप सुनील कुमार मार्च 2024 से सहरसा मंडल कारा में बंद था। उस पर गांव की एक 2 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा था। बच्ची की मां का कहना था, ‘सुनील अक्सर मेरी बेटी को गलत-गलत जगह टच करता था।’ ’10 मार्च को भी सुनील हमारे घर आया और बेटी को खेलाने के बहाने साथ ले गया था। इसके बाद घर के पीछे उसने मेरी मासूम बेटी के साथ रेप किया। वो काफी देर तक नहीं लौटी तो हमने खोजना शुरू किया। थोड़ी देर बाद मेरी बच्ची घर के आगे पड़ी मिली थी। वो खून से लथपथ थी। इसके बाद हमने आरोपी पर केस करवाया था।’ बच्ची महज 2 साल की थी। इसलिए सुनील साह पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।


https://ift.tt/m2KQfIu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *