DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहरसा के चारों विधायकों ने ली शपथ:महिषी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण ऑटो से पहुंचे, चौथी बार रत्नेश सादा ने लिया शपथ

बिहार के 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया। इस सत्र में सहरसा जिले की चारों विधानसभा सीटों से निर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। सत्र के पहले ही दिन सहरसा जिले के जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी विशिष्ट शैली के कारण चर्चा का विषय बने रहे। सबसे पहले महिषी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण साधारण अंदाज़ में हवाई चप्पल पहनकर ऑटो रिक्शा मे सवार होकर विधानसभा पहुंचे। उनके इस अंदाज़ ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कर्तव्यों का पालन करने की ली शपथ ​​​​​​​ शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने ईश्वर को साक्षी मानकर संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा, भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा अपने पद के प्रति पूर्ण निष्ठा से कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने बीडीओ से विधायक के सफर तय को लेकर मतदाताओं का आभार जताया। सहरसा विधानसभा सीट से पहली बार पहुंचे इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने अपने विशिष्ट अंदाज में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने ‘जय हिंद, शुक्रिया सहरसा और जय पान’ कहकर अपना संबोधन समाप्त किया, जो सदन में चर्चा का विषय रहा। चौथी बार विधायक बने रत्नेश सादा सोनबरसा विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुने गए रत्नेश सादा ने इस बार मैथिली भाषा में शपथ ली। उन्होंने स्थानीय संस्कृति और मातृभाषा के प्रति अपनी गहरी आस्था का संदेश दिया। उनकी मैथिली भाषा में शपथ ने सदन में विशेष माहौल बनाया। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जीतकर पहुंचे विधायक संजय कुमार सिंह ने भी विधिवत रूप से विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। जनहित के मुद्दों पर मजबूत भूमिका निभाने की उम्मीद सहरसा जिले के चारों विधायकों का शपथ ग्रहण इस प्रकार पूर्ण हुआ। अब जिले के लोगों को इन विधायकों से विकास और जनहित के मुद्दों पर मजबूत भूमिका निभाने की उम्मीद है। विधानसभा के पहले सत्र में सहरसा की उपस्थिति और गतिविधियां पूरे दिन चर्चा का केंद्र बनी रहीं।


https://ift.tt/EXMBnPy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *