सहरसा शहर में एक खास जादू शो कला भवन मे शुरुआत हुई। जहां लगभग 17 से 20 दिनों तक प्रतिदिन तीन शो के साथ लोगों का मनोरंजन होगा। दो घंटे का यह कार्यक्रम इतना रोमांचक और रोचक होगा कि दर्शकों को समय बीतने का एहसास भी नहीं होगा। खास बात यह है कि इस पूरे शो में किसी भी प्रकार की अश्लीलता नहीं होगी। छोटे-बड़े मिलाकर करीब 35 से 36 अनोखे खेल (मैजिक एक्ट) प्रस्तुत किए जा रहे है, जो हर उम्र के दर्शकों को बांधे रखा। इस जादुई कार्यक्रम का नेतृत्व 20 साल के अनुभव वाले पेशेवर जादू कलाकार राकेश कुमार शुक्ला, जिनका यह सहरसा में पहला कार्यक्रम है। राकेश मूल रूप से बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं। कला की दुनिया में उनकी यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है। शुरुआती दिनों में वे संगीत के क्षेत्र में सक्रिय थे और एक गायक के रूप में पहचान बना रहे थे। संगीत में रुचि बढ़ती गई, लेकिन आर्थिक तंगी और स्थायी आय की कमी ने उन्हें नई राह खोजने पर मजबूर कर दिया। गुरुजी के शो को देखने के बाद इस कला से गहरा लगाव इसी बीच उनकी मुलाकात एक जादूगर मित्र ड़ीएन सरकार से हुई,जो आगे चलकर उनके गुरु बन गए। गुरुजी के शो को देखने के बाद राकेश को इस कला से गहरा लगाव हो गया। वे उनके साथ जुड़े और धीरे-धीरे जादू कला में पारंगत होते गए। हालांकि आज उनके गुरु इस दुनिया में नहीं हैं,लेकिन शुक्ला जी उन्हें अपनी सफलता का आधार मानते हैं। झारखंड,यूपी, बिहार और पंजाब के कई बड़े शहरों में किए सफल शो राकेश बताते हैं कि जादू की दुनिया में तीन मुख्य प्रकार की माया होती है टेलीविजन इल्यूजन, बॉडी लोड,और माइंड रीडिंग। उनके शो में बॉडी लोड और माइंड रीडिंग दोनों के मिश्रित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जा रहा हैजो दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव है। इससे पहले वे झारखंड,यूपी, बिहार और पंजाब के कई बड़े शहरों में सफल शो कर चुके हैं। करीब 20 वर्ष पहले उन्होंने झारखंड के पारस तीसरी बाजार स्थित संजय टॉकीज में भी लोकप्रिय प्रस्तुति दी थी। आज संगीत उनका पहला प्रेम भले रहा हो, लेकिन जादू ने उन्हें पहचान,सम्मान और स्थिर आय दी। अब वे सहरसा के लोगों को मनोरंजन का नया अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
https://ift.tt/U835if2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply