खगड़िया से बेगूसराय स्थित ससुराल आए दामाद को कट्टा लहराते हुए गोली फायर करने का वीडियो बनाना मंहगा पड़ गया। नए साल का जश्न मनाने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके नया साल के दिन ही उसे जेल भेज दिया गया है। पूरी घटना बखरी थाना क्षेत्र के बदिया गांव का है। बदिया गांव स्थित ससुराल में दामाद द्वारा देशी कट्टा लहराते हुए फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आते ही बखरी थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को ससुराल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ससुराल में खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था आरोपी युवक खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र स्थित भिखारी घाट गांव के रहने वाले मनटुन यादव का पुत्र डिक्सन यादव है। डिक्सन ने ससुराल में रहकर खुलेआम अवैध हथियार के साथ फायरिंग कर रहा था और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। कट्टा में गोली लोड कर फायर करते हुए वह काफी मुस्कुरा रहा था। इसके साथ ही उसने कमर में पीछे से दो पिस्तौल रखकर फोटो भी खिंचवाया और वायरल किया। जिससे आम लोगों में भय का माहौल बन गया। उसकी मनमानी से आक्रोशित लोग ने वीडियो और फोटो बखरी थाना को उपलब्ध कराया तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई और ससुराल से गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल के बाद आरोपी को उसके ससुराल से ही किया गिरफ्तार बखरी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल तकनीकी जांच कर आरोपी की पहचान की। इसके बाद बदिया गांव में छापेमारी कर आरोपी को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि समाज में दहशत फैलाने का प्रयास है। ऐसे मामलों में पुलिस की कार्रवाई आगे भी कड़ाई पूर्वक जारी रहेगी। ऐसे किसी भी तत्व को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लोकल इनपुट के साथ सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है।
https://ift.tt/oJA5Lca
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply