मोतिहारी में ससुराल गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुल के नीचे से मिला । मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि युवक शादी वाली रात कहीं चला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।मृतक की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय धर्मेंद्र सहनी के रूप में हुई है। 20 नवंबर को गया था ससुराल, 22 को थी शादी धर्मेंद्र अपनी शाली की शादी में शामिल होने के लिए 20 नवंबर को बीजधारी थाना क्षेत्र के सुनरापुर स्थित अपने ससुराल गए थे। शादी 22 नवंबर को होनी थी। मृतक की मां माया देवी ने बताया कि 20 नवंबर की रात धर्मेंद्र ने फोन कर ससुराल पहुंचने की जानकारी दी थी। इसके बाद उनसे कोई बात नहीं हुई। 23 नवंबर को सुबह 10 बजे उन्हें धर्मेंद्र की हत्या की सूचना मिली। माया देवी के अनुसार जब वे ससुराल पहुंचीं तो धर्मेंद्र वहां नहीं था। ससुराल वालों ने बताया कि वह कहीं गायब हो गया है। अत्तर घाट पुल के नीचे मिला शव, मौके पर पुलिस पहुंची इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि अत्तर घाट पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर माया देवी ने शव की पहचान अपने बेटे धर्मेंद्र के रूप में की। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुल के नीचे से एक शव बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पत्नी बोली-पापा ने कहा था कि शराब मत पीना मृतक धर्मेंद्र की पत्नी पूजा ने बताया कि हल्दी की रात में मेरे पापा ने उन्हें शराब पीने से मना किया था। उसके बाद भी उन्होंने शराब पी। और बारात के दिन दूसरे के दरवाजे पर जाकर बैठ गए। इसके बाद मैं उन्हें घर लाई और खाना खिलाया। उसके बाद जयमाल में फोटो खिंचवाए और उसके बाद मछली दारू पीने चले गए, जिसके बाद से उनका कहीं कोई पता नहीं चला, लेकिन काफ़ी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जयमाल में डीजे के दौरान हुआ बवाल गांव वालों ने बताया कि जयमाल के समय दरवाजे पर डीजे बज रहा था। इस दौरान पूजा अपने जीजा के साथ डांस कर रही थी। डांस करने के दौरान जीजा उसे अपने बाहों में लेकर डांस करने लगा। इसी बात से नाराज होकर धर्मेंद्र ने हंगामा किया। और वहां से चला गया। धर्मेंद्र के घर वालों का आरोप है कि उसके साला और साढ़ू सहित लोगों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी। और शव को सत्तर घर पूल के नीचे फेक दिया।
https://ift.tt/oCLSrAq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply