सवाल का जवाब ना आए तो क्या कहें, कैसे कपड़े पहने…UPSC मेन्स की तैयारी में ये बातें जरूरी

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रिलिम्स और मेन्स पास करना जितना मुश्किल है, उतना ही अहम आख़िरी पड़ाव होता है इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट. यही वह चरण है जहां कैंडिडेट्स की न केवल जानकारी बल्कि आत्मविश्वास, सोचने-समझने की क्षमता, व्यवहार और व्यक्तित्व की भी परख की जाती है. इंटरव्यू की सही तैयारी से आप इंटरव्यू बोर्ड के सामने एक संतुलित और योग्य उम्मीदवार के रूप में उभरते हैं.

Read More

Source: आज तक