अटल पथ, गोला रोड, नहर रोड के किनारे की व्यावसायिक जमीन की सरकारी कीमत (सर्किल रेट) चार गुनी तक बढ़ेगी। इसी तरह शहर की सभी पुरानी व्यावसायिक प्रधान सड़कों के पास की जमीन की सर्किल दर मार्केट वैल्यू के हिसाब से 410 प्रतिशत तक यानी चार गुना से अधिक बढ़ाने का प्रस्ताव है। जिला निबंधन कार्यालय ने निबंधन विभाग को प्रस्ताव सौंप दिया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक व्यावसायिक मुख्य सड़क के पास सर्किल दर 380 प्रतिशत, व्यावसायिक सहायक सड़क के पास 350 प्रतिशत, आवासीय मुख्य सड़क के पास 265 प्रतिशत और आवासीय सहायक सड़क के पास 200 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सभी जिलों से प्रस्ताव मांगा गया है। इसकी समीक्षा कर नया प्रस्ताव विभाग के स्तर पर बनेगा। इसपर अंतिम निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा। अभी 9 साल पहले तय सर्किल दर के हिसाब से जमीन की खरीद-बिक्री हो रही है। जमीन की कीमत पर 10 फीसदी रजिस्ट्री शुल्क लगता है। सर्किल रेट बढ़ने से सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी। किन व्यावसायिक प्रधान सड़कों के पास की जमीन की कितनी बढ़ेगी रेट
https://ift.tt/E0ybl8h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply