भास्कर न्यूज| पूर्णिया स्थानीय सर्किट हाउस में नए उपकरण लगाये जाएंगे साथ ही उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए वहां पेड़ों आदि की कटाई-छंटाई कराई जाएगी। साथ ही साथ सर्किट हाउस की विधि व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। उक्त निर्देश डीएम अंशुल कुमार ने सर्किट हाउस का निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को दिया है। डीएम ने रविवार को जिला अतिथिगृह एवं पूर्णिया कालेज का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने पूरे परिसर का मुआयना किया। डीएम ने मौके पर उपस्थित वरीय कोषागार पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता नवल किशोर यादव को जिला अतिथिगृह की विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सर्किट हाउस में आवासन वाले प्रत्येक व्यक्ति का आंकलन रखने का निर्देश दिया। कहा कि अतिथिगृह में आवासित सरकारी एवं गैर सरकारी व्यक्तियों का पूर्ण विवरण संधारित पंजी में अंकित करें और अतिथि गृह का कार्य नियमानुसार संपन्न कराएं। डीएम ने जिला अतिथि गृह में सभी आवश्यक संसाधनों का भी जायजा लिया। उन्होंने मौजूदा उपस्कर को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने सर्किट हाउस कैंपस में लगे पेड़-फूलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने जिला अतिथि गृह में हाउस सोर्सिंग के लिए पेड़ों की कटनी एवं छंटनी करने तथा हाऊस सोर्सिंग के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने सर्किट हाउस का निरीक्षण के बाद पूर्णिया कालेज व यूनिवर्सिटी पहुंचे। विगत विधानसभा आम निर्वाचन के कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के भवन का अधिग्रहण किया गया था। उक्त भवन के अधिग्रहण के उपरांत उसे पुनः स्थापित कर दिया जाना था। लेकिन अभी तक उस दिशा में कार्य नहीं किया गया है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यपालक अभियंता को अधिग्रहित भवन को बेहतर ढंग से ससमय तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विवेकानंद सिंह एवं पूर्णिया कॉलेज के प्रिंसिपल तथा वरीय उप समाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उरांव, वरीय कोषागार पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता नवल किशोर यादव तथा संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कॉलेज के भवन को बेहतर ढंग से तैयार करने का निर्देश
https://ift.tt/W14NxvY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply