जिले के चौथम प्रखंड की पश्चिमी बौरने पंचायत के वार्ड नंबर 3 सरैया में बुधवार शाम 4 बजे सड़क निर्माण कार्य का कार्यारंभ किया गया। बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने ग्रामीणों के लिखित आवेदन के आधार पर स्थल निरीक्षण के बाद इस कार्य की शुरुआत कराई। जानकारी के अनुसार, सरैया के ग्रामीणों को पक्की सड़क न होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर स्थानीय विधायक से मिलकर सड़क निर्माण का आग्रह किया था। इसके बाद विधायक पन्नालाल सिंह पटेल स्वयं सरैया पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया, जिससे स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया। इस अवसर पर विधायक के साथ खंतर पासवान, नीरज कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार वर्मा, रवि शंकर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। इस सड़क के निर्माण से सैकड़ों परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/xu7D3pi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply