सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड की पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव वार्ड 11 में सोमवार शाम अचानक लगी भीषण आग में एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गए। इस घटना में कमलेश ठाकुर के घर में रखा अनाज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। परिजनों ने अनुमान लगाया है कि उन्हें एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों के संभलने का मौका भी नहीं मिला। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट या घूरा से निकली चिंगारी इस हादसे का कारण हो सकती है। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, भपटियाही थाना की अपर थाना प्रभारी वर्षा कुमारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
https://ift.tt/tMgEu2z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply