ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित सरस मेला में किशनगंज जिले की जीविका दीदियों द्वारा तैयार महानंदा लीफ चायपत्ती की 700 किलो बिक्री हुई। पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस मेले में लोगों ने इसे काफी पसंद किया, जिससे लगभग दो लाख रुपये का कारोबार हुआ। सरस मेला के समापन समारोह में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने महानंदा लीफ चाय के बढ़ते कारोबार को लेकर जीविका दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जीविका किशनगंज की डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जीविका दीदियों द्वारा तैयार महानंदा लीफ चायपत्ती तेजी से अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि यह बिक्री दर्शाती है कि लोगों को किशनगंज की चाय पसंद आ रही है। आने वाले समय में टी बोर्ड और जीविका के ग्रामीण बाजारों व हाटों के माध्यम से भी महानंदा चायपत्ती की बिक्री की जाएगी। डीपीएम ने बताया कि जिले में जीविका दीदियों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री और ब्रांडिंग पर काम किया जा रहा है। जीविका दीदियों को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। महानंदा लीफ चाय का उत्पादन किशनगंज के केचकेचीपाड़ा स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित टी प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई में किया जा रहा है। यह कंपनी चाय पत्ता की खेती और पत्ता तोड़ने के कार्य से जुड़ी किसान जीविका दीदियों द्वारा संचालित है और महानंदा लीफ उनके लिए आर्थिक स्वावलंबन का आधार बन रहा है। सरस मेला में किशनगंज सदर प्रखंड के पानीसाल की पांच स्वयं सहायता समूह की लगभग चालीस जीविका दीदियों द्वारा ओखली में तैयार मसालों की भी काफी बिक्री हुई। इन दीदियों ने हल्दी, जीरा, धनिया और मिर्च जैसे मसालों को ओखली में तैयार कर उनकी पैकेजिंग और बिक्री की। मेले में लगभग डेढ़ लाख रुपये के मसालों की बिक्री दर्ज की गई।
https://ift.tt/Ltcm6Yj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply