गांधी मैदान में सरस मेला लगा है। शनिवार और रविवार काे मेले में भारी भीड़ उमड़ती है। इससे गांधी मैदान के आसपास भीषण जाम लगता है। इस वजह से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 20-21 और 27-28 दिसंबर काे दिन के 12 से रात 8 बजे तक करगिल चाैक के पास ऑटाे, ई-रिक्शा, रिक्शा की पार्किंग पर राेक रहेगी। ऑटो और ई-रिक्शा रामगुलाम चौक से खुलेंगे और एग्जीबिशन रोड अथवा एसपी वर्मा रोड होते पटना जंक्शन की ओर जाएंगे। करगिल चौक से आने वाली बसें भी एग्जीबिशन राेड हाेकर जाएंगी। जेपी गाेलबंर और काेतवाली टी की ओर से नहीं जाएंगी। हालांकि, यह ट्रैफिक प्लान इमरजेंसी सेवा के वाहनाें पर लागू नहीं हाेगा। सरस मेला का समापन 28 दिसंबर काे हाेगा। करगिल चाैक से करीब 1000 ऑटाे और ई-रिक्शा अशाेक राजपथ हाेते पटना सिटी और बाकरगंज माेड़ हाेते पटना जंक्शन जाते हैं। वहीं 500 बसें करगिल चाैक और गांधी मैदान बस स्टैंड से खुलती हैं। रामगुलाम चाैक से खुलेंगे ऑटाे, एग्जीबिशन राेड हाेते जाएंगे स्टेशन
अशोक राजपथ से गांधी मैदान की तरफ आने वाले ऑटाे और ई-रिक्शा को डबल डेकर राेड के पास से ही अशोक राजपथ की ओर मोड़ दिया जाएगा। करगिल चौक पर नहीं आएंगे।
जेपी गोलंबर से छज्जूबाग की ओर ऑॅटाे और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
जेपी गंगा पथ की ओर से आने वाले वाहन चिल्ड्रन पार्क से करगिल चौक की तरफ जाएंगे, लेकिन करगिल चौक से चिल्ड्रन पार्क की तरफ नहीं जाएंगे।
सरस मेला में आने वाले लाेगाें की गाड़ियां गेट नंबर-12 से प्रवेश कर गेट नंबर-10 के सामने खाली स्थान में लगेंगी। उसके बाद ये गाड़ियां गेट नंबर-10 से निकलकर गांधी मैदान के बाहर जाएंगी।
गांधी मैदान की चारों तरफ पार्किंग नहीं हाेगी।
गांधी मैदान और आसपास की सड़कों पर दिन के 12 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें नहीं लगेंगी।
https://ift.tt/oUwT395
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply