भास्कर न्यूज | जमुई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर माय भारत, जमुई की ओर से सोमवार को समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल रहे। उन्होंने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन व उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार का युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के प्रधानमंत्री रहे। आज उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश में एक राष्ट्र–एक विधान की भावना को मजबूत किया और धारा 370 को समाप्त कर इतिहास रचा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दया शंकर सिंह, जिला युवा अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा केसरी, लोजपा जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, जदयू उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल, जदयू जिला युवा अध्यक्ष संजीव रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय यादव तथा भाजपा नेत्री साधना सिंह उपस्थित रहें। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों कार्यक्रम निजी विद्यालयों बच्चों ने लिया हिस्सा। मणिद्वीप अकादमी, सैनिक पब्लिक स्कूल, तक्षशिला आर्य विद्यालय, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, द रेजिडेंशियल स्कूल, उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, जीवनदीप अकादमी एवं राघवी डांस अकैडमी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने सभी कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। साथ ही एनएसएस, एनसीसी कैडेटों और जिले के युवा स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिला।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply