सोमवार को बांका जिले के रजौन बाजार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश और जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय गेट के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित लोगों ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे’ के नारे भी लगाए। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। वक्ताओं ने रियासतों के एकीकरण से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तक उनके कार्यों को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरदार पटेल के आदर्शों, सिद्धांतों और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की भावना को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने जोर दिया कि सरदार पटेल ने हमेशा देशहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी। उनके अमूल्य योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर अजीत राव, संदीप चौधरी, अंजनी चौधरी, शिवपूजन सिंह, गंगा दास, परशुराम हरिजन, प्रदीप सिंह, सुमित कुमार, सावन चौधरी, रितेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/pTo15mC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply