मुजफ्फरपुर के मुसहरी पीएचसी में 70 साल के बुजुर्ग को एक्सपायरी सिरप दे दिया। वे पीएचसी में इलाज के लिए गए थे। बैकतपुर पंचायत के जलालपुर निवासी मारकंडे झा ने आरोप लगाया मुझे दवा 3 दिसंबर को दी गई थी। मुझे सांस फूलने की समस्या है। इसलिए इलाज के लिए गया था। चिकित्सक ने जांच के बाद कुछ टैबलेट लिखी थीं। हालांकि, दवा काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने उन्हें टैबलेट की जगह एक सिरप दे दिया, जो एक्सपायरी डेट का था। 3 दिसंबर की देर शाम जब मारकंडे झा घर पहुंचे, तो उनके पोते ने दवा की जांच की और पाया कि सिरप एक्सपायरी डेट का है। सीएस ने आश्वासन दिया है कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। दोषी पर होगी कार्रवाई मारकंडे शुक्रवार को दोबारा मुसहरी पीएचसी के दवा काउंटर पर गए और एक्सपायरी दवा की शिकायत की। काउंटर पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि दवा किसी अन्य कर्मचारी ने दी होगी। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि मुझे मुसहरी पीएचसी से 3 दिसंबर को एक बुजुर्ग को एक्सपायरी दवा दिए जाने की सूचना मिली है, बुजुर्ग शुक्रवार को दवा वापस करने भी आए थे। डॉ. कुमार ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि एक्सपायरी दवा काउंटर पर कैसे पहुंची। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/A3glwBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply