सरकारी स्कूल में नॉनवेज पार्टी! ढकी मां सरस्वती की मूर्ति और परोस दिया चिकन-मटन

सरकारी स्कूल में नॉनवेज पार्टी! ढकी मां सरस्वती की मूर्ति और परोस दिया चिकन-मटन

गुजरात के सूरत जिले के एक सरकारी स्कूल में नॉनवेज परोसने से विवाद खड़ा हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान स्कूल परिसर में लगी मां सरस्वती की मूर्ति को पार्टी आयोजकों ने कपड़े से ढक दिया था. स्कूल के अंदर हो रही पार्टी की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची मीडिया को देखते ही स्कूल स्टाफ और टीचर्स फरार हो गए. शिक्षण समिति के अध्यक्ष ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

यह पूरा मामला गोडादरा स्थित शिक्षण समिति के स्कूल है, जहां रविवार को एक नॉनवेज ‘गेट-टुगेदर’ कार्यक्रम किया. इस दौरान आयोजकों ने स्कूल परिसर में लगी मां सरस्वती की मूर्ति को चुनरी से ढक दिया. जानकारी के अनुसार, नॉनवेज पार्टी का आयोजन 1987 से 1991 के बीच स्कूल में पढ़े तेलुगू समाज के छात्रों ने किया था. इस पार्टी में जमकर चिकन और मटन परोसा गया. इस बीच प्रिंसिपल भी वहां मौजूद रहे.

मां की मूर्ति को चुनरी से ढका

इस दौरान आयोजकों ने स्कूल परिसर में लगी मां सरस्वती की मूर्ति को चुनरी से ढक दिया. स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सभी लोग सुबह आए थे. उसके बाद कार्यक्रम हुआ था. इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कपाड़िया और प्रवक्ता विनोद गजेरा ने बताया कि उनकी स्कूल प्रिंसिपल से बात हो गई है. उन्होंने अपनी गलती मान ली है. सोमवार को इस मामले में समिति की बैठक, जिसमें पूरी जांच होने के बाद प्रिंसिपल सख्त उचित कार्रवाई की जाएगी.

भभुआ में भी हुई थी चिकन पार्टी

आपको बता दें कि इसी तरह से चिकन पार्टी का एक मामला कुछ महीने पहले बिहार के भभुआ जिले से सामने आया था, जहां 11 टीचर्स ने स्कूल के अंदर ही चिकन बना कर खाया था. पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टीचर चाव से चिकन खाते नजर आ रहे थे. वीडियो की जांच कर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने सभी 11 टीचर्स को निंबलंति कर दिया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FgBvYtq