DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सरकारी स्कूलों में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा शुरू

भास्कर न्यूज | सीवान सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिन 15 दिसंबर को कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। वहीं कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए भाषा हिंदी एवं उर्दू विषय की मौखिक परीक्षा ली जा रही है। 16 दिसंबर को हिंदी, उर्दू तथा अहिंदी भाषियों के लिए हिंदी विषय का मूल्यांकन होगा। इसके बाद 17 दिसंबर को गणित, 18 दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 20 दिसंबर को कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए गणित एवं अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा निर्धारित है। वहीं 22 दिसंबर को कक्षा पांच से आठ तक के लिए संस्कृत और विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी।शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कक्षा एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन पूर्णतः मौखिक होगा, जबकि कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी विषयों के प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल से उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में एकरूपता और पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा के दौरान माध्यम भोजन का होगा संचलन परीक्षा अवधि के दौरान पीएम पोषण योजना के अंतर्गत मध्याह्न भोजन भी नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं पेंसिल, रबड़, कटर, ज्यामितीय बॉक्स, कार्डबोर्ड आदि आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं।सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को परीक्षा केंद्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, कदाचार रोकने तथा परीक्षा संचालन पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। वीक्षकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे किसी भी प्रकार का अनुचित सहयोग न दें, हालांकि प्रश्न पत्र समझने में आवश्यकता होने पर छात्रों की सहायता कर सकते हैं।


https://ift.tt/TlQncsf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *