शेखपुरा में सोमवार को जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैंकों के लचर प्रदर्शन और लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक न पहुंचाने वाले बैंकों के खिलाफ अब सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि शेखपुरा जिला, जो पहले राज्य स्तर पर हमेशा अव्वल प्रदर्शन करता था, इस बार बैंकों के असहयोगात्मक रवैये के कारण राज्य के शीर्ष-10 जिलों में भी जगह नहीं बना पाया है। उद्योग विभाग द्वारा पर्याप्त आवेदन भेजने के बावजूद, बैंक ऋण स्वीकृत करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कार्यशैली में तत्काल सुधार लाने का निर्देश जिलाधिकारी ने LDM, शेखपुरा को अपनी कार्यशैली में तत्काल सुधार लाने और एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक पाया गया। इन बैंकों को तीन दिनों के भीतर सुधार करने का समय दिया गया है। PMFME और PMEGP ऋण खातों की जांच के आदेश डीएम ने चेतावनी दी कि यदि इन बैंकों के कामकाज में सुधार नहीं हुआ, तो जिला प्रशासन अपने वित्तीय लेनदेन वाले खाते इन बैंकों से हटाकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों में स्थानांतरित कर देगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए, जिलाधिकारी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में स्वीकृत PMFME और PMEGP ऋण खातों की जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा की जाएगी। वरीय उपसमाहर्ता, बैंकिंग को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) और एक्सिस (AXIS) बैंक के लचर प्रदर्शन को देखते हुए वरीय उपसमाहर्ता, बैंकिंग को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को भी योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करने और प्रगति रिपोर्ट से लगातार अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग, एलडीएम और महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/OYxBQaf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply