DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सरकारी गेहूं के बीज में कीड़े िनकल रहे मसलने पर दाने टूट जा रहे, काला है रंग

भास्कर न्यूज|बहेड़ी बहेड़ी कृषि कार्यालय के बीज वितरण केंद्र से 17 नवंबर को खरीदे गए गेहूं के बीज का बोरा खोलने पर किसान दंग रह गए। बीज गुणवत्ताविहीन था। बीज में कीड़े सुरा लगे थे। बीज पूरा खाया हुआ था। इससे किसानों में कृषि विभाग के प्रति आक्रोश है। अटहर दक्षिणी पंचायत के ब्लॉट गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव, गैवाल गांव के गंगा साहू व रामशंकर मंडल, कमलपुर के राजेश पासवान, सौदागर साहू और फेकू साहू समेत कई किसानों ने बताया कि जैसे ही सरकारी केंद्र से लाए बोरे खोले, अंदर का दृश्य देखकर वे दंग रह गए। किसानों के मुताबिक अधिकतर दाने काले पड़े थे। कीड़े लगे हुए थे। मसलते ही हाथ में टूट जा रहे थे। दानों से दुर्गंध तक आ रही थी, जिससे साफ था कि बीज बुआई योग्य नहीं है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंकेत रंजन ने बीज लॉट में खराबी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी कुछ लॉट में समस्या आ जाती है। किसानों की शिकायत वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि किसानों को नया बीज कब मिलेगा, इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। किसानों ने कहा कि हर साल सरकारी बीज में मिलावट और गुणवत्ता की शिकायतें आती हैं। गैवाल के किसान रामशंकर मंडल ने बताया कि गुरुवार को बोरा खोला तो कीड़ा ही कीड़ा मिला। मजबूरी में बाजार से महंगे दाम पर बीज खरीदना पड़ा। मजदूरी और सिंचाई का समय भी बिगड़ गया। किसानों का कहना है कि देरी से बुआई होने पर उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है, जिसकी भरपाई असंभव है। कई किसानों ने बीज को साफ कर चलाने की कोशिश की, लेकिन खराबी इतनी अधिक थी कि छनाई के बाद भी दाने उपयोग योग्य नहीं निकले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर साल सरकारी बीज में मिलावट और गुणवत्ता की शिकायतें आती है, लेकिन न आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई होती है और न किसी अधिकारी पर कार्रवाई तय होती है। गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने की मांग उधर, किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल नया और गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराया जाए, ताकि रबी सीजन की बोआई प्रभावित न हो। साथ ही खराब बीज से हुए आर्थिक नुकसान का मुआवजा भी देने की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो इस साल गेहूं उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।


https://ift.tt/Ttkqvgu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *