भास्कर टीम| डुमरी कटसरी डीएम प्रतिभा रानी ने सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंड व अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस क्रम में वो डुमरी कटसरी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने आरटीपीएस से संबंधित प्रतिवेदन की जांच की। इस दौरान परिमार्जन, आय, आवासीय, जाति, ईडब्ल्यूएस दाखिल खारिज आदि मामले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओरी मोना कुमारी को लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी कर्मियों से उनके आवंटित कार्य व कार्य प्रगति संबंधित की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को बीडीओ अरुण कुमार सिंह को निर्देश दिए। उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित मनरेगा कार्यालय, आईसीडीएस कार्यालय व कृषि कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनीषा कुमारी को समय से आंगनबाड़ी केंद्र को खुलवाने एवं सही तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दिलवाने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सरिता देवी ने डीएम से प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया एवं जनहित की समस्याओं को अविलंब निराकरण करने के लिए आग्रह किया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय कर्मी मौजूद थे। तरियानी में डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी कर्मियों की जानकारी ली तथा उन्हें सरकारी योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि उदासीनता बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित है। उन्होंने इसके साथ ही आरटीपीएस काउंटर और अन्य विभागों का भी निरीक्षण कर कर्मियों व अधिकारियों को कार्य में गति लाने व पारदर्शिता बरतने पर बल दिया। विधि व्यवस्था व साफ-सफाई पर अधिकारियों को सचेत किया। कहा कि गंदगी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। पिपराही में डीएम ने समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने पर दिया बल, कार्याों का निरीक्षण पिपराही| डीएम प्रतिभा रानी ने पिपराही प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के साथ ही अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी कर्मी व अधिकारी सकते में नजर आ रहे थे। डीएम ने कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, लंबित आवेदनों की स्थिति तथा आमजन को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से दाखिल-खारिज, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, भूमि से जुड़े मामलों और लोक शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया। निरीक्षण के क्रम में कुछ अभिलेखों में त्रुटियां पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को तत्काल सुधार करने का निर्देश भी दिया गया। कहा कि सरकारी कार्यालयों में आम नागरिकों को अनावश्यक भटकाव न हो, इसके लिए काउंटर व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं सूचना पट्टों पर सेवाओं की समय-सीमा स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम श्री मेधावी, ओएसडी संदीप कुमार, बीडीओ आदित्य सौरभ, सीओ व प्रखंड उपेंद्र पासवान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/r9Lfq2l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply