DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को असुविधा नहीं होने दें

भास्कर न्यूज| अरवल अरवल जिलाधिकारी अमृषा बैंस द्वारा जिले में सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल कार्यालय अरवल, प्रखंड कार्यालय अरवल, अंचल कार्यालय, मद्यनिषेध कार्यालय तथा बुनियाद केंद्र का सघन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना, कार्यालयों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जांच करना तथा व्यवस्था में सुधार की संभावनाओं को तलाशना था। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण, फाइलों की अद्यतन स्थिति एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी कार्यालयों में नागरिक-अनुकूल वातावरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही अरवल प्रखंड अंतर्गत संचालित आरटीपीएस सेंटर एवं आधार सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। यहां जिला पदाधिकारी ने स्वयं लाभार्थियों से संवाद कर यह जानकारी प्राप्त की कि प्रमाण-पत्र, आधार से संबंधित सेवाएं एवं अन्य जनकल्याणकारी सुविधाएं उन्हें समय पर और बिना किसी परेशानी के मिल रही हैं या नहीं। लाभार्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अरवल| अरवल जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पीएचईडी, राजस्व एवं भवन निर्माण विभाग से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री पप्पू कुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस समीक्षा का उद्देश्य केवल फाइलों तक सीमित प्रगति नहीं, बल्कि विकास योजनाओं के वास्तविक जमीनी प्रभाव का आकलन करना था। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने लंबित मामलों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने को कहा। विशेष रूप से राजस्व विभाग से जुड़े भूमि विवादों के शीघ्र एवं न्यायोचित निपटारे पर बल दिया गया, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक दौड़-धूप और परेशानी से राहत मिल सके। पीएचईडी विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य संस्थानों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान और जर्जर विद्युत संरचनाओं के सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा जिला पदाधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस एवं आधार सेवाएं आम जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनमें अनावश्यक विलंब, भीड़, तकनीकी समस्याओं अथवा लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सेवाओं के त्वरित निष्पादन, पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/7Yz3dqK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *