गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय अंकित वर्मा की मौत हो गई। यह घटना आज परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर पसका मोड़ तिराहा के पास आज सुबह 7 बजे हुई है जब एक सरकारी एंबुलेंस ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अंकित वर्मा सुबह करीब 7 बजे अपने चाचा को परसपुर चौराहे से लेने जा रहा था। रास्ते में ही यह हादसा हो गया। वह मधईपुर कर्मी गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने अंकित को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के बाबा, पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा, अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस चालक के खिलाफ परसपुर थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। 4 तस्वीरें देखिए… परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस चालक ने अंकित की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी और उसे रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल लगभग 50 मीटर तक घिसटती चली गई, लेकिन एंबुलेंस चालक ने वाहन नहीं रोका। परसपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/prMVH8l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply