बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कई मंत्रियों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आज प्रदेश के गृहमंत्री सम्राट चौधरी अपना पदभार संभालेंगे। गृह विभाग का पदभार संभालने से पहले सम्राट चौधरी ने सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर में भोले नाथ की पूजा कि। इस दौरान उन्होंने बिहार में यूपी मॉडल की चर्चा को लेकर कहा कि, बिहार में सुशासन कायम रहेगा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह का सुशासन कायम है, उसी तरह का सुशासन आगे भी कायम रहेगा। रामकृपाल और दिलीप जायसवाल ने संभाला पदभार मंगलवार को रामकृपाल यादव ने कृषि विभाग और दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री का पदभार संभाला।वहीं लखेन्द्र पासवान ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। DGP ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से की मुलाकात पदभार ग्रहण करने से पहले उपमुख्यमंत्री सह-गृह मंत्री सम्राट चौधरी से सोमवार को DGP विनय कुमार ने मुलाकात की। विनय कुमार ने उनसे पदभार ग्रहण करने का आग्रह किया था। कल 7 मंत्री ने संभाला था पदभार इसके पहले सोमवार को शुभ मूहूर्त में शराबबंदी विभाग के मंत्री बिजेंद्र यादव, पशु मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने कामकाज संभाला हैं। शनिवार को कुछ मंत्रियों ने कार्यभार संभाला था। इसमें उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग का जिम्मा संभाला था। अशोक चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग का पदभार संभाल था। वहीं, श्रेयसी सिंह ने आईटी विभाग का पदभार ग्रहण किया था।
https://ift.tt/QjiSDzJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply